भारत की वो नदी जिसे हाथ लगाने से भी डरते हैं लोग

Preeti Pal
Jun 23, 2023

पवित्र नदियां

भारत में बहुत सी पवित्र नदियां हैं जिनमें करोड़ों हिंदुओं की श्रद्धा है

डर

लेकिन एक नदीं ऐसी भी है जिसके पानी को छूने से भी लोग डरते हैं

कर्मनाशा

उत्तर प्रदेश और बिहार में बहने वाली इस नदी का नाम कर्मनाशा है

गंगा में मिलती है

उत्तर प्रदेश के चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर, वाराणसी से बहती हुई ये नदी बक्सर के पास जाकर गंगा नदीं में मिल जाती है

शुभ कार्य

अगर कोई व्यक्ति किसी शुभ काम के लिए जा रहा है तो इस नदी के पानी को हाथ भी नहीं लगाएगा

श्रापित

दरअसल, ऐसी कई कथाएं हैं जिनमें कर्मनाशा नदी के श्रापित होने की बात कही जाती है

गुरू वशिष्ठ

ऐसा माना जाता है कि त्रशंकु नाम के राजा ने स्वशरीर स्वर्ग जाने के लिए गुरू वशिष्ठ के सामने अपनी इच्छा जाहिर की थी

इंद्र देव

ऐसा हुआ भी लेकिन स्वर्ग से इंद्र देव ने उन्हें वापस भेज दिया और राजा आसमान में उलटे ही रह गए

मुंह से लार

उल्टा लटकने की वजह से राजा के मुंह से लार टपकने लगी जिससे वहां नदी बन गई और इसके बाद गुरू वशिष्ठ ने राजा को ही श्रॉप दे दिया

बना बनाया काम

उसी श्रॉप की वजह से जो भी इस नदी के पानी को छूता है उसका बना बनाया काम भी खराब हो जाता है

VIEW ALL

Read Next Story