आखिर 40 साल से क्यों बंद है कुतुब मीनार का दरवाजा?

Zee News Desk
Oct 02, 2023

800 साल पुराना कुतुब मीनार दुनिया की सबसे ऊंची मीनार है, जो ऐतिहासिक इंडो- इस्लामिक आर्किटेक्चर का बेहतरीन नमूना है.

कुतुब मीनार को लेकर कुछ रहस्य बने हुए हैं. तो आज हम आपको कुतुब मीनार के बारे में ऐसी ही रोचक जानकारी देने जा रहे हैं.

इतिहासकारों के मुताबिक इस मीनारा का निर्माण 12वीं सदी के अंत और तेरहवीं सदी की शुरुआत में किया गया था. यह 1199 से 1220 के बीच में तैयार किया गया था.

कुतुब मीनार का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक ने शुरू की थी. जबकि इसको पूरा इल्तुतमिश ने पूरा किया.

मीनार के अंदर एक ऐसा दरवाजा है, जिसे करीब 40 सालों से खोला नहीं गया है, जिसके पीछे बड़ा कारण है.

बता दें कि, 40 साल पहले 4 दिसंबर 1981 को मीनार में दिल दहला देने वाली घटना हुई थी, जिसमें करीब 45 लोगों की मौत हो गई थी.

जिसमें अधिकतर संख्या छात्रों की थी. इस घटना के बाद मीनार के दरवाजे को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया.

उस दौरान कुतुब मीनार देखने के लिए बहुत से लोग पहुंच गए थे, एक साथ लगभग 300-400 लोग मीनार के दरवाजे से अंदर चले गए.

दरअसल, मौसम खराब होने की वजह से सीढ़ियों में लगी लाइटिंग फेल हो गई और रिपोर्ट के मुताबिक वहां किसी लड़की के साथ कुछ लड़कों ने छेड़खानी कर दी. लड़की ने नीचे की ओर भागना शुरू किया और मीनार में अफवाह फैल गई कि वह गिरने वाली है.

VIEW ALL

Read Next Story