अपनी इस आदत की वजह से मारा गया हुमायू

Preeti Pal
May 24, 2023

हुमायूं बाबर का सबसे बड़ा बेटा था. 22 साल की उम्र में हुमायूं ने गद्दी संभाल ली थी

कई लड़ाइयां हारने के बाद लेकिन पारसियों की मदद से उन्होंने अपने खोए हुए राज्य वापस भी पा लिए थे

1555 ई में दिल्ली के तख्त पर हुमायूं को बैठाया गया. उन्होंने अपना साम्राज्य आज के पूर्वी इलाकों यानी अफगानिस्तान से बांगलादेश तक फैला दिया था

लेकिन हुमायूं दिल्ली के तख्त और राजपाठ का सुख ज्यादा समय तक नहीं भोग सके

दरअसल, हुमायूं को पढ़ने-लिखने का काफी शौक था

27 जनवरी,1556 को दिल्ली के किले दीनपनाह के शेरमंडल पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरकर उसकी मृत्यु हो गई.

निधन के बाद हुमायूं को दिल्ली में ही दफनाया गया था

हुमायूं की मृत्यु के बाद सन 1556 में उसका बेटा यानी अकबर मुगल साम्राज्य की गद्दी पर बैठा

यमुना नदी के किनारे सन 1535 में हुमायूं ने दीन-पनाह नाम के एक नए शहर की स्थापना भी की थी

VIEW ALL

Read Next Story