मुशायरों में छिपकर जाती थी इस मुगल बादशाह की बेटी, हो गई भगवान कृष्ण की भक्त

Preeti Pal
Jun 26, 2023

औरंगजेब की बेटी

मुगल शासक औरंगजेब की छवि कट्टरपंथी बादशाह की थी. उसकी बेटी जेबुन्निसा को साहित्य से इतना लगाव था कि वो मशहूर शायरा बन गई.

नहीं था पसंद

औरंगजेब को बेटी का लिखना और शायरा होना कतई स्वीकार नहीं होता था

नाम बदलकर

यही वजह थी कि जेबुन्निसा ने अपना नाम छिपाकर मखफी नाम से लिखना शुरू किया. इतना ही नहीं वो पिता से छिपकर मुशायरों में जाने लगी थी

बनाया कैदी

जब औरंगजेब को बेटी के बारे में ये बातें पता चलीं तो उसने जेबुन्निसा को कैदखाने में बंद करवा दिया और वहीं पर उसकी मौत भी हुई

जब हुआ प्यार

इतिहासकारों के मुताबिक, जेबुन्निसा जब शेरो-शायरी की महफिल में जाया करती थी तब उसे हिंदू बुंदेला महाराज छत्रसाल से प्यार हो गया था.

प्यार की सजा

कहा जाता है कि हिंदु से प्रेम करने की वजह से औरंगजेब ने बेटी को कैदखाने में डलवाया था

महलों की शहजादी सीधे कैदखाने में आ गई लेकिन कैद में रहकर भी उसने शेरो-शायरी और गजलें लिखना बंद नहीं किया

भगवान श्रीकृष्ण की भक्त

कैदखाने में औरंगजेब की बेटी भगवान श्रीकृष्ण की भक्त हो गई और भक्ति में बहुत सी रचनाएं उसने लिखीं.

20 साल कैद

जेबुन्निसा 20 साल तक कैद रही. इस दौरान उसने करीब 5000 रचनाएं लिखीं. उसके निधन के बाद दीवान-ए-मख्फी के नाम से जेबुन्निसा की रचनाएं प्रकाशित हुईं.

VIEW ALL

Read Next Story