क्या आपका बच्चा बन रहा है दब्बू?

Preeti Pal
May 29, 2023

बच्चों को शुरूआत से ही तेजतर्रार बनाया जाए, तो फिर उनका बिहेवियर आगे चलकर भी वैसा ही होगा.

वहीं, अगर आपका बच्चा दब्बू स्वभाव का बनता जा रहा है तो ये टिप्स अपनाएं और फर्क देखें

प्यार से पेश आएं

कई बार पेरेंट्स बच्चों के साथ सख्ती से पेश आते हैं. लेकिन इससे बच्चे सहम जाते हैं और दब्बू बन जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि अपने बच्चों के साथ प्यार से पेश आएं

हाथ उठाने से बचें

बच्चों पर हाथ उठाने से बचना चाहिए. इससे बच्चों का आत्मविश्वास कम होने लगता है

कम्पेयर न करें

कुछ माता-पिता बच्चे को दूसरे बच्चे से कम्पेयर करते हैं. इस वजह से बच्चे में गुस्सा पैदा होता है

शर्मिंदा न करें

किसी के सामने कभी भी बच्चे को नीचा दिखाने की कोशिश न करें

ऐसे में बच्चे बाहर के लोगों के सामने आने से घबराने लगते हैं और उसके अंदर झिझक बढ़ती है

मोटिवेट करें

पेरेंट्स बच्चों के काम में कमियां निकालने लगते हैं, ये ठीक नहीं है

VIEW ALL

Read Next Story