किसी ने बचाई सल्तनत तो किसी ने बादशाह को ही बना लिया बंदी, ऐसे थे जांबाज मुगल सेनापति

Preeti Pal
Jun 26, 2023

अहम भूमिका

भारत में मुगलों की सल्तनत का दायरा बढ़ाने में मुगल सेनापतियों ने बहुत अहम भूमिका निभाई

दुश्मन से बचाया

कई ऐसे मौके आए जब मुगलों की सल्तनत पर खतरा आया तब उनके जांबाज सेनापतियों ने दुश्मनों से बचाया

विवादित सेनापति

मीर बकी मुगल इतिहास का सबसे विवादित सेनापति रहा

बैरम खां

वहीं, हिंदुस्तान में मुगल सल्तनत को बचाने में बैरम खां के किरदार को नजरअंदाज करना ठीक नहीं होगा

हुमायूं का निधन

बैरम हुमायूं का सबसे भरोसेमंद था. जब 1556 में हुमायूं का निधन हुआ तब मुगल साम्राज्य पर खतरा मंडराने लगा

ताजपोशी

उस वक्त बैरम खां ने मुगल साम्राज्य को तो बचाया ही साथ ही अकबर की ताजपोशी भी की.

मान सिंह

राजा मान सिंह बेहतरीन योद्धा और सेनापति होने के साथ-साथ अकबर के दरबार के नवरत्न भी रहे. इसके अलावा वो जोधा बाई के भाई भी थे

महावत खां

महावत खां वो सेनापति था जिसने जहांगीर को ही बंदी बना लिया था

दिलेर खान

दिलेर खान ने छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति की हत्या की थी

VIEW ALL

Read Next Story