ये हैं वो 10 राजपूत राजा जिनसे खौफ खाते थे मुगल

Pooja Attri
Sep 12, 2023

भारतीय इतिहास की हर किताब राजपूत राजाओं के साहस और वीरता की गाथाओं से भरी पड़ी है.

भारतीय इतिहास के वीर योद्धाओं में महाराणा प्रताप का नाम आता है जिससे मुगल बहुत ज्यादा घबराते थें.

महाराणा प्रताप और मुगल बादशाह अकबर की हल्दी घाटी की लड़ाई हर कोई जानता है.

मुगल बादशाह अकबर की सेना को मारवाड़ के शासक राव चंद्रसेन की सेना ने 4 बार युद्ध में हराया था.

युद्ध में बाबर के खिलाफ राजपूतों का नेत्तृव करने वाले मेवाड़ के राणा सांगा को हर अंग पर घाव मिले थे.

बाबर और इससे पहले इब्राहिम लोदी को युद्ध में हराने वाले राणा सांगा इकलौते राजा थे.

औरंगजेब को मारवाड़ के वीर दुर्गादास राठौड़ ने राजपूतों में इस्लाम का विस्तार नहीं करने दिया था.

आज भी मुगल सेना के चित्तौड़गढ़ किले के घेरने के युद्ध में जयमाल की वीरता के किस्से घर-घर में गाए जाते हैं.

मुगलों के खिलाफ वीरता के दिखाने वाले मेवाड़ के राजा उदय सिंह भी इतिहास में याद किए जाते हैं.

दिल्ली के लाल किले में भरतपुर के महाराजा सूरजमल ने मुगल बादशाह को कई दिनों तक बंद करके रखा था.

मुगल बुंदेला राजा छत्रसाल के नाम से ही कांपते थे. उनकी वीरता को देखकर औरंगजेब की बेटी जेबुन्निसां उन्हें अपना दिल दे बैठी थी.

बादशाह जहांगीर को महाराणा प्रताप के पुत्र अमरसिंह ने 17 बार युद्ध में हराया था.

VIEW ALL

Read Next Story