टाइटैनिक जहाज में बैठने के लिए लेनी पड़ती थी इतनी महंगी टिकट!

Preeti Pal
Jun 23, 2023

टाइटैनिक

एक ऐसा जहाज जिसके बारे में सालों बाद भी लोग पढ़ना और सुनना पसंद करते हैं

डूब गया

लेकिन 17 मंजिला से इमारत से ऊंचे इस जहाज को अपनी मंजिल नहीं मिली और ये 10 अप्रैल 1912 को अपने पहले सफर के दौरान ही डूब गया.

फुटबॉल मैदान

बताया जाता है कि टाइटैनिक जहाज इतना बड़ा था कि इसमें तीन फुटबॉल मैदान आ सकते थे और जहाज के हॉर्न की आवाज 11 मील दूर भी सुनी जा सकती थी

सुविधाएं

टाइटैनिक जहाज में दुनिया की तमाम सुख सुविधाएं मौजूद थीं

फर्स्ट क्लास

टाइटैनिक में फर्स्ट क्लास, सेकंड क्लास, थर्ड क्लास की सुविधा थी.

कियारा

फर्स्ट क्लास का टिकट 4 हजार 350 डॉलर था जो आज के मुताबिक 3 लाख 56 हजार रुपये से भी ज्यादा होता.

30 करोड़

उस वक्त इतने पैसों की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये से ज्यादा थी

सेकंड क्लास

सेकंड क्लास के लिए लोगों को 1750 डॉलर का टिकट लेना पड़ा था जो भारतीय रुपयों में देखा जाए तो 1.50 लाख रुपये होता

थर्ड क्लास

थर्ड क्लास के टिकट की कीमत 30 डॉलर के करीब थी

VIEW ALL

Read Next Story