ऐसे हुआ था मगलों का अंत

Preeti Pal
Jun 22, 2023

शासन काल

300 सालों से भी ज्यादा समय तक मुगलों ने हिंदुस्तान पर राज किया था

बाबर

बाबर ने भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना की थी जिसके बाद अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब ने यहां शासन किया

बहादुर शाह जफर

हालांकि, बहादुर शाह जफर के शासन काल में मुगल साम्राज्य का खातमा हो गया था

औरंगजेब का निधन

औरंगजेब के निधन के बाद मुग़ल साम्राज्य के सूरज ने ढलना शुरू कर दिया था

अंग्रेज

अंग्रेजों ने मुगल शासन को पूरी तरह से खत्म कर दिया था

मेजर हडसन

मेजर हडसन के सामने तो बहादुर शाह जफर ने समर्पण तक कर दिया था

ठहराया दोषी

दरअसल, बहादुर शाह जफर को अंग्रोजों ने सन 1857 के विद्रोह के लिए दोषी ठहराया

छोड़ा राज

बहुत दवाब के बाद शाह ने अंग्रोजों के सामने हार मान ही और समर्पण कर दिया

हुआ अंत

इसी के साथ भारत में मुगल शासन का अंत हो गया

VIEW ALL

Read Next Story