अपनी जवानी में मुगल हरम की औरतें रहती थीं प्यासी

Preeti Pal
Jul 04, 2023

राजनीति

मुगलों के हरम में भी राजनीति की कोई कमी नहीं थी

कत्लेआम

किसी बेगम या रानी का खास बनने के लिए हरम में कत्ल तक हो जाते थे

बाबर

इतिहासकारों का मानना है कि अपने दौर में बाबर ने मुगर हरम की शरूआत की थी

रंगरलियां

कहा जाता है कि मुगल हरम में 24 घंटे रंगरलियां चलती रहती थीं. वहीं, कहा जाता है कि अकबर के बेटे जहांगीर के हरम में औरतों का अपनी परेशानियों के बारे में बात करना भी मना था

हरम का नियम

वहां की औरतों का एक ही काम था बादशाह को यौन सुख देना

औरतों की संख्या

हरम में इतनी ज्यादा औरतें होती थीं कि बहुत सी महिलाओं का बादशाह के नजदीक जाना ही नहीं होता था

अकेली औरतें

ऐसे में अकेले रहने वाली औरतें मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार हो जाती थीं

शारीरिक जरूरतें

ये औरतें पूरी जवानी शारीरिक सुख से वंचित रह जाती हैं और बुढ़ापे में अपने मरने का इंतजार करती हैं

बीमारी का बहाना

कई बार तो हरम की औरतें बीमारी का बहाना बनाकर हकीमों को छूने का बहाना ढूंढती थीं

VIEW ALL

Read Next Story