बिना औरतों को छुए मुगलों के हरम में ऐसे पता लगाई जाती थी बीमारी

Preeti Pal
Jun 16, 2023

जहांगीर

शराब और औरतों में डूबा मुगल बादशाह जहांगीर अपना ज्यादातर वक्त हरम में ही बिताता था

सख्त कानून

जहांगीर ने हरम के लिए कई सख्त कानून लागू किए थे जिसमें से एक ये भी था कि तबीयत खराब होने पर भी हरम की कोई भी औरत बाहर नहीं जा सकती

हकीम

इतना ही नहीं हकीम भी हरम की औरतों की बीमारी का पता लगाने के लिए उन्हें छू नहीं सकता था.

चुनौती

हकीामों के लिए ये एक बड़ी चुनौती थी कि बिना हाथ लगाए कैसे बीमारी के बारे में पता करें. लेकिन उन्होंने इसका भी तोड़ निकाल लिया था.

रुमाल का इस्तेमाल

दरअसल, बीमारी पता करने के लिए हकीम हरम की औरतों के पूरे शरीर पर एक रुमाल रगड़वाते थे

पानी का बर्तन

फिर उस रुमाल को हकीम कुछ देर के लिए पानी से भरे एक बर्तन में रख देते थे

खुशबू

हकीम को उस बर्तन से आ रही खुशबू से ही पता करना पड़ता था कि मरीज को कौन सी बीमारी?

दवाई

इसी आधार पर हकीमों को मरीज को दवाई देनी होती थी.

इसी तरह से जहांगीर के हरम के हकीम वहां की औरतों का बिना हाथ लगाए इलाज किया करते थे

VIEW ALL

Read Next Story