ये बादशाह रानियों के साथ ही नहीं, मुगल हरम में शहजादियों के साथ भी करता था ये काम

Preeti Pal
Jul 04, 2023

मुगल

मुगलों ने भारत पर बहुत लंबे समय तक राज किया

हरम

मुगल हरम को लेकर भी बहुत सी बातें होती हैं. वहीं, मुगलों की कई परंपराएं थीं जिन्हें शासकों ने जारी रखा

परंपरा

इन्हीं में से उनकी एक परंपरा थी अपनी पत्नियों और हरम की औरतों के साथ भोजन करना जिनमें शहजादियां भी शामिल होती थीं

भोजन

बादशाह और बाकी बड़े लोगों के सामने किन्नर ही खाना लाते थे

भारत में खाना

भारत में मुगल रोजाना लगभग एक ही तरह का खाना खाते थे

हकीम

वहीं, हकीम बादशाह के खाने में औषधियां और कुछ विषेश चीजें डालते थे

चांदी के बर्तन

बादशाह को चांदी के बर्तन में खाना दिया जाता था. खासतौर पर चावल चांदी के बर्तन में ही परोसा जाता था

भरपूर रोमांस

माना जाता है कि चांदी के बर्तन में तैयार खाना खाने से लोगों में उत्साह रहता है और रोमांस में उनकी रुचि बनी रहती है

पानी

वहीं, बादशाह और उनकी रानियों के लिए खाना बनाने के लिए गंगा नदी के जल या बारिश के पानी को फिल्टर करके उपयोग में लाया जाता था

VIEW ALL

Read Next Story