होटल के कमरे में आखिर क्यों रखे होते हैं 4 तकिए?

Preeti Pal
Jun 06, 2023

लग्जरी होटल्स

दुनिया भर में लोग घूमने जाते हैं और महंगे लग्जरी होटल्स में रुकते हैं

एक ही रूल

भले ही होटल अलग-अलग हों लेकिन कुछ पैटर्न में ज्यादातर होटल एक ही रूल फॉलो करते हैं

4 तकिए

इन्हीं में से एक हैं 4 तकिए वाला रूल्स यानी डबल रूम में होटल वाले 4 तकिए ही रखते हैं

डबल बेड

आप किसी भी अच्छे होटल में जाते हैं और डबल बेड वाला रूम लेते हैं तो वहां 4 तकिए ही मिलेंगे

होता है ये सवाल

अब ज्यादातर लोगों के मन में ये सवाल होता है कि आखिर 4 तकिए ही क्यों? दरअसल, इसके पीछे भी एक कारण है

लग्जरी सुविधाएं

लग्जरी सुविधाओं के साथ-साथ होटल वाले गेस्ट्स को कंफर्ट भी देते हैं

बेहतर फील

होटल में रुकने वाले सभी मेहमानों को अच्छा और कंफर्टेबल फील करना के लिए ही 4 तकिए बेड पर रखे जाते हैं

अलग आदत

बहुत से लोगों को सोने के समय एक से ज्यादा तकिए लगाने की आदत होती है, इसलिए भी होटल के कमरों में ज्यादा तकिए रखे जाते हैं

ज्यादा गिनती

वहीं, रूम को लग्जरी फील देने के लिए कुछ होटल्स में 4 से ज्यादा तकिए भी रखे जाते हैं

VIEW ALL

Read Next Story