रानी पद्मावती को क्यों लेना पड़ा जौहर का फैसला?

Preeti Pal
Jun 13, 2023

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में हम सभी देख चुके हैं कि रानी पद्मावत के जौहर का कारण अलाउद्दीन खिलजी था

हमले के वक्त खिलजी से अपने सम्मान की रक्षा करने के लिए रानी पद्मावती ने 1303 में जौहर किया था

अलाउद्दीन खिलजी रानी पद्मावती की खूबसूरती देखना चाहता था और इसी वजह से उसने चित्तौड़गढ़ पर हमला किया

रानी पद्मावती खूबसूरती की मलिका थीं, यही कारण था कि खिलजी उनकी एक झलक पाने के लिए किसी भी हद तक जाने से नहीं घबराया

उलाउद्दीन और उसकी सेना ने छल से राजा रतन सिंह को हराया

रानी पद्मावत खिलजी के हाथ नहीं लगना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने जौहर का फैसला लिया

उनके साथ कई और राजपूती महिलाओं ने चित्तौड़गढ़ के किले में जौहर किया

जहां रानी पद्मावती ने जौहर किया औज भी उस कुंड को जौहर कुंड के नाम से ही जाना जाता है

रानी पद्मावती की खूबसूरती और उनके जौहर की कहानियां आज भी वहां बहुत मशहूर हैं.

VIEW ALL

Read Next Story