गंगा से पहले भारत में बहती थी ये नदी

Preeti Pal
Jul 05, 2023

महत्व

सनातन धर्म में गंगा नदी को बहुत ही पवित्र माना गया है

गंगा नदी से पहले

हालांकि, कम ही लोगों को जानकारी है कि गंगा नदी से पहले भी भारत में नदियां थीं

तपस्या का फल

हम सभी जानते हैं कि राजा भागीरथ की कठोर तपस्या के बाद गंगा मां पृथ्वी पर आई थीं

सरस्वती नदी

कई रिसर्च के मुताबिक, गंगा नदी से पहले भारत में सरस्वती नदी बहती थी. हिंदू धर्म में ये एक पूजनीय नदी है

देवी सरस्वती

देवी सरस्वती को ही सरस्वती नदी के रूप में पूजा गया.

लुप्त

हालांकि, समय के साथ-साथ सरस्वती नदी लुप्त होती गई

श्राप

इस नदी के लुप्त होने के पीछे एक श्राप को बताया जाता है, जो उन्हें महर्षि दुर्वासा ने दिया था

महाभारत में वर्णन

कहा जाता है कि सरस्वती नदी के किनारे ही महाभारत का युद्ध लड़ा गया. वहां मरने वाले योद्धाओं का खून इसी नदी में मिल जाता था

श्राप का कारण

दरअसल, दुर्वासा ऋषि सरस्वती नदी के किनारे तपस्या करने पहुंचे तो नदी में रक्त देखकर गुस्सा हो गए

आज भी मौजूद

पूजा भंग होने की वजह से ऋषि ने नदी को लुप्त होने का श्राप दिया. हालांकि, माना जाता है कि धरती के नीचे आज भी सरस्वती नदी बह रही है

VIEW ALL

Read Next Story