गौ हत्या रुकवाने वाला मुगल बादशाह

Preeti Pal
Jun 12, 2023

गद्दारों की मदद

हमेशा से ही अंग्रोजों की रणनीति रही थी फूट डालो और शासन करो, इससे लिए वो भारत के गद्दारों की मदद लेते थे

बहादुर शाह जफर

दरअसल, ये तब की बात है जब बहादुर शाह जफर दिल्ली के बादशाह हुआ करते थे. लेकिन 1842 में जो राजगद्दी अंग्रेजों ने तहखाने में बंद करवा दी थी

गद्दी पर बैठाया

हालांकि, भारतीय क्रांतिकारियों की मदद से 1857 में उस गद्दी को फिर से निकाल कर, उस पर बहादुर शाह जफर को बिठाया गया था

फेल हुई रणनीति

वहीं, अग्रेंजों ने दिल्ली में दंगे भड़काने के लिए जबरदस्त रणनीति तैयार की लेकिन वो फेल हो गई

फरमान

अंग्रेजों की रणनीति फेल होने का कारण था बहादुर शाह जफर का एक फरमान

गायों की रक्षा

दरअसल, बहादुर शाह जफर ने दिल्ली की सारी गायों को कोतवाली में बंधवाने का फरमान दे दिया था, ताकि कोई गलती से भी गौ-हत्या न कर सके.

कर्बानी

इतना ही नहीं सुल्तान ने ये भी आदेश दिया कि शहर में किसी भी जानवर की कुर्बानी नहीं दी जाएगी.

नहीं दी गई कुर्बानी

बहादुर शाहर जफर के फरमान का असर लोगों पर इस कदर हुआ कि अगस्त 1857 को पहली बार बकरीद पर किसी भी जानवर की कुर्बानी नहीं दी गई थी.

भड़काने की कोशिश

जहां ब्रिटिश हिंदू और मुसलमानों को भिड़ाने की कोशिश में लगे थे तो वहीं, दोनों ही अंग्रेजों के खिलाफ एक जुट हो चुके थे

VIEW ALL

Read Next Story