सुल्तानों को रिझाने के लिए ऐसे श्रृंगार करती थीं हरम की औरतें

Preeti Pal
Jun 09, 2023

रिझाने के लिए

मुगल हरम की औरतें शासक को रिझाने के लिए अपने तरीके से खुद को खासतौर पर तैयार करती थीं.

कॉस्मेटिक प्रोडक्ट

उस दौर में आज की तरह कोई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट नहीं होते थे . इसके बावजूद सुंदरियां सजने-संवरने में पीछे नहीं रहती थीं.

मकसद

मुगल हरम की औरतों का सिर्फ इतना ही मकसद था कि हर समय खुद को सजा-संवार कर रखें. क्योंकि कोई नहीं जानता था कि सुल्तान कब हरम का रुख कर लें.

ब्लश

सूखे गुलाब के पत्तों का इस्तेमाल वो गालों पर ब्लश के तौर पर किया करती थीं. इससे त्वचा में निखार आता था.

मिट्टी का पाउडर

पाउडर के रूप में ये औरतें सफेद मिट्टी का पाउडर चेहरे पर लगाती थीं जिससे सभी के चेहरे एक समान नजर आते थे.

नींबू

कभी-कभी ये औरते अपने चेहरे को नींबू के रस से भी साफ करती थीं

खुशबू की बूंदों

चिकनी सफेद मिट्टी में इत्र की बूंदों को मिलाकर वो त्वचा को मॉइस्चराइज करती थीं.

बुरे नतीजे

कई बार जड़ी-बूटियों और तेलों का भी इस्तेमाल किया जाता था. इस वजह से उन्हें इसके बुरे नतीजों का भी सामना करना पड़ता था.

आंखें

वहीं आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए मुगल हरम की औरतें सुरमा लगाया करती थीं

VIEW ALL

Read Next Story