भारत की 7 अजीब मिठाइयां, जिनका नाम सुनते ही भन्ना जाएगा दिमाग

Preeti Pal
Jul 07, 2023

ऐतिहासिक चीजें

भारत में जहां एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक जगह हैं तो वहीं यहां खाने-पीने की किस्मों की भी कमी नहीं है

मिठाइयां

वहीं, सदियों से भारत में तरह-तरह की मिठाइयां बनती आई हैं

अजीबोगरीब

हालांकि, कुछ मिठाइयों के नाम इतने अजीब हैं कि जिन्हें सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे

नाम

आइए जानते हैं उन मिठाइयों के नाम

परवल की मिठाई

बिहार में परवल की सब्जी से मिठाई बनाई जाती है

अधीरमस

ये मिठाई खासतौर से छत्तीसगढ़ में मिलती है

इल्लनीर पायसम

इस मिठाई को लोग खूब पसंद करते हैं

पुथरेकुलू

आंध्र प्रदेश की बहुत ही पॉपुलर मिठाई है पुथरेकुलू

देहरौरी

ये मिठाई छत्तीसगढ़ में मिलती है. वहां के लोग इसे खूब खाते हैं

नैप नांग

ये मिठाई नागालैंड में बनती है और वहां बहुत फेमस है

VIEW ALL

Read Next Story