इस देश में खुदाई में मिली 3000 साल पुरानी चमचमाती तलवार!

Zee News Desk
Jun 23, 2023

जर्मनी की खुदाई के दौरान एक 3000 साल पुरानी तलवार मिली है. ये खुदाई दक्षिण जर्मनी में चल रही थी

इस तलवार को देखकर हैरानी जताई जा रही है. बता दें, तलवार एकदम सही हालत में है और उसकी चमक अभी भी बनी हुई है.

क्या कहते हैं अधिकारी-

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बावरिया के राज्य स्मारक संरक्षण कार्यालय (BLFD) ने कहा कि 14 वीं शताब्दी ईसा पूर्व के अष्टकोणीय झुकाव वाली तलवार की स्थिति इतनी अच्छी है कि यह अभी भी चमकती है.

तलवार एक कब्र में मिली है, जिसमें तीन लोगों को दफनाया गया था, ऐसा माना जा रहा है कि इन्हें जल्दबाजी में दफन किया गया था.

वहीं, BLFD ने जानकारी दी कि कब्र में एक पुरुष, महिला और लड़के की हड्डियां और अन्य कांस्य वस्तुएं मौजूद थीं.

अभी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि जिन 3 लोगों के दफन किया गया, वो एक-दूसरे के रिश्तेदार थे या नहीं.

BLFD प्रोफेसर मैथियास फेफिल ने कहा है कि तलवार और दफन चीजों की अभी भी जांच की जानी है.

बता दें कि यूरोप के अलावा मिडिल ईस्ट में भी पुरातत्विदों को लगातार खुदाई में ऐतिहासिक चीजें मिल रही हैं.

कुछ समय पहले तुर्की में एक 3 हजार साल पुराने महल को ढूंढा गया था.

VIEW ALL

Read Next Story