सैकड़ों बलिदानों की चीख का गवाह है ये पेड़...जानिए कुंभनगरी प्रयागराज की 5 ऐतिहासिक जगहें
Zee News Desk
Dec 02, 2024
तीर्थों का राजा प्रयागराज जो अपने ऐतिहासिकता और धार्मिकता के लिए पहचाना जाता है.
जहां जनवरी 2025 से पूरी दुनिया की भीड़ इकट्ठा होने वाली है, इसलिए यह शहर और भी खास हो जाता है.
आइए जानते हैं ऐसी 5 ऐतिहासिक जगहों के बारे में जो आपको रोमांचित कर देगा.
फांसी इमली का पेड़
इस पेड़ पर अंग्रेजों ने 100 से ज्यादा आजादी के दिवानों को फांसी पर लटका दिया था. ये प्रयागराज के सुलेम सराय में स्तिथ है.
अल्फ्रेड पार्क
यहां स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद एक पेड़ के नीचे शहीद हुए थे. इसलिए इसे आजाद पार्क नाम से भी जाना जाता है.
अकबर का किला
संगम किनारे ये अकबर का किला स्तिथ है, जो शाम के समय भव्यता में डूब जाता है.
आनंद भवन
ये नेहरू परिवार का ऐतिहासिक आवास है. जहां उनकी छोटी सी छोटी चीज को संभाल कर रखा गया है.
खुसरो बाग
कला की नक्काशी का शानदार उदाहरण देखना है तो यहां आइए. जो जहांगीर के पुत्र खुसरो के नाम पर बना है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.