मुगलों की देन हैं ये भारत के 5 सबसे खूबसूरत गार्डन

Ritika
Oct 06, 2023

कई खूबसूरत से गार्डन

भारत में कई खूबसूरत से गार्डन हैं जो लोगों के मन को मोह लेती है.

मुगलों की देन

मुगलों की देन हैं भारत के कुछ खूबसूरत गार्डन जिनको मुगल गार्डन के नाम से भी जाना जाता है.

मुगल गार्डन

मुगल गार्डन जो दिल्ली से हैं इसकी खूबसूरती को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है.

शालीमार बाग

शालीमार बाग ये भी मुगलों ने बनाया था जो की श्रीनगर का सबसे सबसे बड़ा और लोकप्रिय बाग है.

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन दिखने में काफी खूबसूरत है नेक चंद रॉक गार्डन नाम से भी जाना जाता है ये चंडीगढ़ में है.

हैंगिंग गार्डन

हैंगिंग गार्डन जो की फिरोजशाह मेहता गार्डन भी कहा जाता है ये मुंबई में है.

लोधी गार्डन

लोधी गार्डन एक ऐतिहासिक स्मारकों में से एक है जहां पर काफी लोग घूमने के लिए आते हैं.

मेहताब बाग

मेहताब बाग ये भारत के आगरा में है जो की मुगल उद्यानों में से एक है.

लालबाग बोटेनिकल गार्डन

लालबाग बोटेनिकल गार्डन भी देखने में काफी खूबसूरत है यहां पर आपको धूमने जरुर जाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story