ये हैं दिल्ली के सबसे पुराने रेस्टोरेंट, खाने का स्वाद आज भी है लजीज

Ritika
Oct 10, 2023

करीम होटल

करीम होटल जो की जामा मस्जिद में हैं ये काफी पूराना है जहां आज भी लोगों की काफी भीड़ रहती है.

खान चाचा

खान चाचा के रोल भी काफी फेमस है ये आपको दिल्ली के कनॉट प्लेस में मिल जाएगें.

क्वालिटी रेस्टोरेंट

क्वालिटी रेस्टोरेंट भी काफी पूरा है आपको बता दें ये करीब 1940 से हैं.

लोग काफी दूर-दूर से आते हैं

यहां का खाना खाने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते हैं.

मोती महल

मोती महल भी सबसे पूरा रेस्टोरेंट है जहां का खाना खाकर आप हाथ चाटते ही रह जाएंगे.

1947 से दिल्ली में है

आपको बता दें ये यहां पर 1947 से दिल्ली में है अगर आप यहां आएं तो बटर चिकन खाना ना भूले.

यूनाइटेड कॉफी हाउस

यूनाइटेड कॉफी हाउस ये दोखने में काफी खूबसूरत है ये दिल्ली में है.

1942 में शुरू

1942 में शुरू हुआ था ये जो काफी लोगों की जुबां पर ही रहता है.

गुलाटी रेस्टोरेंट

गुलाटी रेस्टोरेंट भी आज भी काफी शानदार है ये दिल्ली में 1959 से हैं जो बटर चिकन, बिरयानी और चिकन रारा के लिए फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story