कोबरा के काटने पर भी इन जानवरों पर नहीं चढ़ता है जहर

Zee News Desk
Oct 04, 2023

अक्सर ऐसा होता है कि जिन इलाके में सांप रहते हैं तो वहां के जानवरों को सांप के काटने का असर नहीं होता है.

लेकिन सांप के इलाके से दूर रहने वाले जानवरों के लिए ये जानलेवा साबित हो सकता है.

तो चलिए आज इन जानवरों के बारे में जानेंगे जिनको सांप के काटने पर कोई नुकसान नहीं होता है.

Honey Badger-

Honey Badger यानी बिज्जू पर सांप के काटने का असर नहीं होता है.

Woodrat-

चूहों पर भी सांप के काटने का असर नहीं होता है. लेकिन सांप बड़े आकार के चूहों को खा जाते हैं.

Squirrel-

ग्राउंड स्क्विरल भी गिलहरी की प्रजाति होती है. इनको भी सांप के काटने का असर नहीं होता है.

Pig -

सुअरों पर भी सांप के काटने का असर नहीं होता है क्योंकि इनके शरीर में ए- न्यरोटॉक्सिन जहर को टिकने नहीं देता है.

Hedgehog-

सेही या साही जैसे दिखने वाले छोटे जानवरों पर भी सांप के काटने का असर नहीं होता है.

नेवला-

नेवला सांप का सबसे बड़ा दुश्मन होता है. अगर सांप नेवले को काट लें तो उस पर कोई असर नहीं होता है.

VIEW ALL

Read Next Story