दुनिया की 6 ऐसी जगहें, जहां कभी नहीं होता है Sunset

Zee News Desk
Sep 15, 2023

सूर्य उदय के समय उजाला और सूर्य अस्त पर अंधेरा होता है, यह तो सब जानते हैं.

लेकिन क्या आपने कभी ऐसी जगहों के बारे में सुना है जहां कभी सूर्य अस्त नहीं होता है.

दुनिया में ऐसी कुछ जगह हैं, जहां सूरज 70 दिन से ज्यादा नहीं डूबता. आप सोच रहे होंगे कि ये जगहें कहां तो चलिए हम आपको बताते हैं.

नॉर्वे (Norway)-

नॉर्वे मिडनाइट सन के नाम से भी जाना जाता है. यहां मई से जुलाई के अंत तक सूर्य कभी अस्त नहीं होता है, यहां 76 दिनों तक सूर्य निकला रहता है, नॉर्वे के स्वालबार्ड में भी सूरज 10 अप्रैल से 23 अगस्त तक ढलता नहीं है.

नुनावत, कनाडा (Nunavut, Canada)-

नुनावुत में साल के करीब दो महीने ही 24 घंटे धूप देखने को मिलती है. जबकि सर्दियों के दौरान, इस स्थान पर लगातार 30 दिनों तक अंधेरा रहता है.

आइसलैंड (Iceland)-

आइसलैंड में जून के महीने में सूरज कभी भी अस्त नहीं होता और रात में भी यहां ऐसा लगता है जैसे मानो दिन ही निकला हो.

बैरो, अलास्का (Barrow, Alaska)-

बैरो में मई के आखिर से लेकर जुलाई के आखिर तक सूरज ढलता नहीं है. फिर इसके कुछ महीने बाद यानि सर्दियों में आप इसका उल्टा देखेंगे, नवंबर की शुरुआत में यहां अगले 30 दिनों तक अंधेरा रहता है.

फिनलैंड (Finland)-

फिनलैंड के अधिकांश हिस्सों में गर्मियों के दौरान केवल 73 दिनों के लिए सूरज देखने को मिलता है.

स्वीडन (Sweden)-

स्वीडन एक ऐसा देश है, जहां आपको साल के छह महीने तक सुबह देखने को मिल जाएगी. मई की शुरुआत से अगस्त के अंत तक, स्वीडन में आधी रात के आसपास सूरज डूबता है और देश में लगभग 4 बजे दोबारा दिन निकल आता है,

VIEW ALL

Read Next Story