गांधी की समाधि स्थल 'राजघाट' के बारे में जान लें ये बातें

Zee News Desk
Oct 02, 2023

दुनियाभर को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले गांधी जी की समाधि स्थल का नाम राजघाट है

राजघाट वो जगह है जहां प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति और दुनियाभर के नेता बापू को श्रद्धांजलि देने आते हैं

क्या आप जानते हैं कि गांधी जी की समाधि स्थल का नाम राजघाट ही क्यों रखा गया

असल में इसके पीछे कई कहानियां हैं. इतिहासकार कपिल कुमार का कहना है कि यह नाम जवाहरलाल नेहरू ने रखा है

नेहरू का मानना है कि देश पर देश की जनता का राज बापू की वजह से आया है

यमुना नदी के किनारे होने की वजह से इसमें घाट शब्द जोड़ दिया गया. इसलिए बापू की समाधि स्थल का नाम उन्होंने राजघाट रख दिया

वहीं कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि समाधि स्थल की जगह के पास यमुना का एक गेट था

इस गेट का नाम राजघाट गेट था, यहीं से इसका नाम राजघाट रख दिया गया

राजघाट बहुत ही खूबसूरत बना है. राजघाट का निर्माण वानू भूटा नामक आर्किटेक्ट द्वारा किया गया था

VIEW ALL

Read Next Story