मुगलों हरम मुगल बादशाह का सबसे अहम स्थान हुआ करता था.

Jul 11, 2023

हरम में बहुत से किन्नर हुआ करते थे. उनकी सभी जिम्मेदारियां इन किन्नर के पास हुआ करती थी.

अकबर के हरम में पांच हजार महिलाएं थीं.

उसने हर को इतना व्यवस्थित कर रखा था कि हरम को कई हिस्सों में बांट दिया.

दरोगा भी नियुक्त किया गया था ताकि कोई विवाद न हो.

इतना ही नहीं, कुछ महिलाओं को गुप्तचर का दर्जा दिया गया था.

अगली पीढ़ी ने अकबर के नियमों का पालन किया, जो हरम ने बनाए थे.

हरम में हर बार कोई नई लड़की आती थी.

तो उसे बाहरी दुनिया से कोई संबंध नहीं बनाना चाहिए था.

बादशाह की मौत के बाद भी हरम को नहीं छोड़ने का नियम था.

VIEW ALL

Read Next Story