पुष्पक विमान के निर्माता विश्वकर्मा थे. कुछ के अनुसार पुष्पaक विमान के निर्माता ब्रह्मा थे.

Sep 26, 2023

ब्रह्मा ने यह विमान कुबेर को भेंट किया था.

कुबेर से इसे रावण ने छीन लिया.

रावण पंचवटी से माता सीता का हरण करके पुष्पक विमान से लंका लेकर आया था.

रावण की मृत्यु के बाद विभीषण इसका अधिपति बना और उसने फिर से इसे कुबेर को दे दिया.

कुबेर ने इसे राम को उपहार में दे दिया था.

राम लंका विजय के बाद अयोध्यां इसी विमान से पहुंचे थे.

वाल्मीकि रामायण के अनुसार पुष्पेक विमान मोर जैसी आकृति का आकाशचारी विमान था.

इस विमान को छोटा-बड़ा भी किया जा सकता था.

Ai ने बनाई रावण के पुष्पक विमान की नई फोटोज़

VIEW ALL

Read Next Story