सिर्फ 22 साल की उम्र में अकबर पूरी तरह से वासना लिप्त हो चुका था.

Jun 21, 2023

शाह अबुल माली और मिर्जा शैफुदीन हुसैन के घर की स्त्रियां भी अकबर की वासना की बलि चढ़ चुकी थी.

अकबर ने आगरा के लगभग 15-20 परिवारों की स्त्रियों को अपने हरम में लाना चाहता था. जिसके बाद आगरा के मुख्य दर‍बारियों में गुप्त बैठक बुलाई गई.

अकबर की हत्या करने की योजना तैयार की गई थी. लेकिन अकबर को मार पाना इतना आसान नहीं था.

अकबर के इस वासना कुकर्म और उसके ऐयाशी से उसकी प्रजा भी काफी नाराज़ थी. अकबर के परिवार की औरतें और रिश्तेदार भी अकबर से और अकबर का मीना बाज़ार से नफरत करते थे.

परिवार के सदस्यों ने अकबर को मारने के लिए तीर कमान तक सीखना शुरू कर दिया था क्योकि अकबर को पास रहकर मार पाना संभव था.

इस मौत के डर ने अकबर को झकझोर दिया. जिसके बाद अकबर ने दुसरो की पत्नियों को छीनकर हरम में लाना बंद किया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अकबर का मीना बाज़ार चलता था. मीना बाजार के बहाने औरतों को बुलाकर उनको हरम में लाने का सिलसिला चल रहा था. इस मीना बाज़ार की आड़ में अकबर औरतों को बुलवाता था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अकबर औरतों को घुमने के बहाने मीना बाज़ार में लाता था और उनको हरम में बंधी बना लेता था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बड़े बड़े राजा और शासक की बहु बेटियों को बुलाकर उनको देखता और जो पसंद आ जाती उसको हरम में बंध कर लेता था.

VIEW ALL

Read Next Story