दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जिनकी गुत्थी सुलझाना मुश्किल ही नामुमकिन है, आज हम ऐसी ही रोचक जगह के बारे में बताने जा रहे हैं.
भारत के एक ऐसा गांव जिसकी पहेली सुलझने को बड़े-बड़े डॉक्टर और वैज्ञानिक भी फेल हो गए हैं.
दरअसल, केरल के मलापुरम जिले में स्थित कोदिन्ही गांव में कुल 2 हजार परिवार रहते हैं और इस गांव की खासियत ये है कि यहां अधिकतर बच्चे जुड़वां पैदा होते हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, जहां दुनिया में एक हजार में से 9 जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं, वहीं इस गांव में1000 बच्चों में से 45 बच्चे जुड़वा पैदा होते हैं.
कोडिन्ही गांव में अबतक 400 से ज्यादा जुड़वा बच्चे पैदा हो चुके हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
साल 2008 में इस गांव से 280 जुड़वा बच्चे की संख्या सामने आई थी, इसके बाद कोडिन्ही गांव चर्चा में आ गया था.
जिसके बाद दुनियाभर से लोग इस गांव में घूमने के लिए आते हैं, इस गांव में प्रवेश करते ही आपको एक बोर्ड दिखेगा, जिसमें लिखा है- 'भगवान के जुड़वां गांव में आपका स्वागत है- कोडिन्ही'.
इस घटना के बाद से 2016 में यहां भारत, लंदन और जर्मनी के शोधकर्ताओं के एक समूह ने रिसर्च की गई.
जिसमें गांव वालों का डीएनए सैंपल लिया गया लेकिन कोई सटीक परिणाम नहीं मिला.