पेट्रोल भरवाते समय इन 4 बातों का रखें खास ख्याल, नहीं तो फंस जाएंगे इस Scam में

Zee News Desk
Jul 19, 2024

देश में आए दिन पेट्रोल डीजल के धामों को लेकर बाजार में घमासान छिड़ा रहता है. मगर क्या आप जानते हैं कि इनसे जुड़े कई सारे Scam भी बाजार में आ गए हैं.

इन 4 बातों का खास ध्यान

पेट्रोल या डीजल भरवाने जाना तो इन 4 बातों का खास ध्यान रखना, नहीं तो पेट्रोल भरने वाले चूना लगा देंगे.

हाथ पर नजर रखो

पेट्रोल भरने वाले के हाथ पर जरूर नजर रखें. पेट्रोल भरने वाले अक्सर बीच बीच में ट्रिप मारते हैं, जिससे नोजल में एयरलॉक बन जाता है. इससे हर लीटर पर 30-50 ml का चूना लगता है.

500-1000 का पेट्रोल ना डलवाएं

हाल ही में कई सारे पेट्रोल पंप की मशीनों में चिप्स पाई गई, जिसमें अगर आप 1000 का पेट्रोल डलवाते हैं, तो वो 1000 की बजाए, 950-970 तक का पेट्रोल टंकी में डलता है. इसीलिए हमेशा 109 या 621 का पेट्रोल भरवाएं.

डेंसिटी चैंक करें

पेट्रोल या डीजल भरवाते समय तेल की डेंसिटी चैक जरूर करें. पेट्रोल की डेंसिटी 730-770 Kg/m3 और डीजल की 830-860 Kg/m3 है.

पर्ची कटवाएं

ऑनलाइन के जमाने में कई सारे फ्रॉड भी शुरू हो गए हैं. जिसकी कारण सॉफ्टवेयर के जरिए आपके पास गलत जानकारी पहुंचाई जाती है. इसीलिए पर्ची कटने से आपके पास लिखित में प्रमाण होगा.

पेट्रोल पंपों के Scams

इन तरीकों को ध्यान में रखने से हम लोग पेट्रोल पंपों के इन Scams से बच सकते हैं.

सतर्कता बरतना बेहद जरूरी

देश में कई पेट्रोल पम्प में ऐसे Scams हुए है. जिसके बाद इसमें सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story