मुगल इतिहास में सबसे खूबसूरत थी ये बादशाह बेगम

खूबसूरत हुस्न की मलिका थी ये बादशाह बेगम

मुगल इतिहास की कई बेगमों में बादशाह बेगम की खूबसूरती के चर्चे पूरे मुल्क में थे.

मुगल राजकुमारी थी बादशाह बेगम

मुगल साम्राज्य की नींव रखने वाले चंगेज खान और तैमूर के वंशज बाबर से लेकर आखिरी मुगल बादशाह तक आपने कई मुगल राजकुमारियों के बारे में सुना होगा.

सबसे खूबसूरत सबसे तेज

बाबर की बेटियों गुल चिहरा, गुलरुख, गुलबदन, और गुलरंग से लेकर आगे जहांआरा और रोशनआरा से लेकर आगे भी कई मुगल राजकुमारियां हुईं लेकिन इस मुगल राजकुमारी की बात ही कुछ और थी.

बादशाह बेगम की फैमिली

बादशाह बेगम का परदादा अत्याचारी औरंगजेब था

बादशाह बेगम की जीवनी

हुस्न की मलिका बादशाह बेगम का जन्म 1703 में और मृत्यु 1789 में हुई थी. मुगल इतिहासकारों के मुताबिक बादशाह बेगम मुगल दरबार के कामकाज में खुलकर दखल देती थी

इस बादशाह की सबसे खास रानी थी बेगम

बादशाह बेगम के शौहर का नाम मोहम्मद शाह था. बादशाह बेगम में मानो उसकी जान बसती थी.

VIEW ALL

Read Next Story