चाय की तलब ने लुटवा दिए लाखों के बकरे! शख्स के साथ ऐसे हो गया 'कांड'

Vinay Trivedi
Jun 29, 2023

आज देश भर में मनाई जा रही बकरीद

देश भर में आज धूमधाम से बकरीद मनाई जा रही है. इस्लाम के मानने वाले आज बकरों की कुर्बानी देंगे.

चाय के चक्कर में लुट गए बकरे

लेकिन दिल्ली में एक ऐसी घटना हुई जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां एक चाय के चक्कर में लाखों के बकरे लुट गए.

भारी पड़ी चाय की तलब

चाय की तलब शख्स पर भारी पड़ गई और उसने अपने लाखों रुपये के बकरों को गंवा दिया.

दिल्ली के शास्त्री पार्क में हुई घटना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला दिल्ली के शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशन इलाके का है.

पुलिस ने दर्ज की चोरी की FIR

बकरे चोरी होने मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली है.

चोरी हो गए तस्लीम के बकरे

बता दें कि पीड़ित तस्लीम अहमद यूपी के बरेली के रहने वाले हैं. दिल्ली में उनके बकरे चोरी हो गए हैं.

चाय पीने गया था तस्लीम

बीते 26 जून को तस्लीम ने खरीदारी के बाद अपने बकरों को लैंप पोस्ट से बांध दिया और अपनी चाय की तलब दूर करने चले गए.

वापस लौटकर देखा कुछ ऐसा

लेकिन जब वापस लौटे तो देखते हैं कि कुछ लड़के उनके बकरों की रस्सी काटकर उन्हें गाड़ी में भर रहे हैं.

बकरे चुराकर भाग गए चोर

पीड़ित तस्लीम अपने बकरों को बचाने के लिए आवाज लगाते रहते हैं लेकिन चोर बकरे चुराकर भाग गए.

VIEW ALL

Read Next Story