2 नहीं... 3 पटरियों पर चलती है इस देश की ट्रेन

Govinda Prajapati
Jun 08, 2023

भारत में हाई स्पीड ट्रेनों पर काम किया जा रहा है.

भारत की ट्रेनें दो पटरियों पर चलती हैं.

वहीं एक ऐसा देश हैं, जहां ट्रेन के लिए 3 पटरियां बनाई गई हैं.

कहीं और नहीं... बल्कि यह भारत का ही पड़ोसी देश है.

बांग्लादेश में 2 के बजाए 3 पटरियों पर ट्रेनें चलती हैं.

बांग्लादेश रेल के लिए डबल गेज का इस्तेमाल करता है.

इससे दो अलग-अलग तरह की ट्रेनें एक ही पटरी पर चलती है.

कई लोग इन्हें छोटी लाइन और बड़ी लाइन भी कहते हैं.

बांग्लादेश से जुड़ा ये रोचक तथ्य आपको कैसा लगा?

VIEW ALL

Read Next Story