भारत मंडपम.. 24 क्रिकेट ग्राउंड के बराबर! जानें खासियत

Gunateet Ojha
Sep 09, 2023

नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भीतर स्थित भारत मंडपम, भारत द्वारा जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के प्रतीक के रूप में खड़ा है.

26 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम का उद्घाटन किया. भारत मंडपम में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं.

इसमें अत्याधुनिक प्रदर्शनी हॉल, एक कन्वेंशन सेंटर और एक एम्फीथिएटर शामिल हैं.

भारत मंडपम की एक प्रमुख विशेषता नटराज की विशाल कांस्य प्रतिमा है, जो 27 फीट की ऊंचाई पर खड़ी है.

अष्टधातु से निर्मित और लगभग 18 टन वजनी यह मूर्ति तमिलनाडु के स्वामी मलाई के रहने वाले प्रसिद्ध मूर्तिकार राधाकृष्णन ने तैयार की है.

भारत मंडपम को भारत को एक प्रमुख वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

लगभग 2,700 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित भारत मंडपम में कई बैठक कक्ष, सभागार, लाउंज और एक एम्फीथिएटर मौजूद हैं.

भारत मंडपम 123 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है. इतने विशान क्षेत्र में 24 क्रिकेट ग्राउंड तैयार किये जा सकते हैं.

इमारत का आकार शंख के सुंदर रूप की याद दिलाता है. यह देश ही नहीं बल्कि दुनिया की विशाल इमारतों में से एक है.

VIEW ALL

Read Next Story