अहोई अष्टमी 2023 का व्रत आज मनाया जा रहा है.

PUSHPENDER KUMAR
Nov 05, 2023

इस दिन माता की कृपा पाने के लिए विशेष रंगों के कपड़े पहनने चाहिए, जैसे कि गहरा या लाल रंग.

व्रत के दिन संतान के लिए निर्जला व्रत रखने का प्रसंग है.

दिन का शुभारंभ अर्घ्य देने के साथ होता है.

माताओं को गेरु रंग या लाल रंग के कपड़े पहनने का सुझाव दिया जाता है.

अहोई माता की पूजा के बाद स्याहु माला पहनने की परंपरा है.

माना जाता है कि स्याहु माला पहनने से संतान की सेहत अच्छी बनती है.

अहोई अष्टमी के दिन 8 पूड़ी और 8 मालपुआ आदि का भोग लगाना होता है.

व्रत कथा के साथ गेहूं के 7 दाने देने का परंपरागत रूप है, जो पुत्रों के प्रतीक माने जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story