बाबा नीम करोली की बरसी कृपा.. भक्तों को मिला खास तोहफा

Gunateet Ojha
Jun 12, 2024

उत्तराखंड के नैनीताल नीम करोली बाबा के लिए बुधवार का दिन बेहद खास रहा. सरकार ने कोश्याकुटोली को श्री कैंची धाम तहसील के नाम वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

बाबा नीम करोली के भक्तों ने सरकार के फैसले का जोरदार स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार प्रकट किया.

मुख्यमंत्री धामी ने पिछले साल कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस पर कोश्याकुटोली तहसील को कैंची धाम के नाम पर करने की घोषणा की थी.

सीएम धामी की घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से तहसील के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था.

बाबा नीम करौली आश्रम की स्थापना के बाद से ही वहां हर साल 15 जून को स्थापना दिवस कार्यक्रम होता है.

समय बीतने के साथ-साथ स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम ने कैंची मेले का रूप ले लिया और साल दर साल यह भव्य होता गया.

नीम करोली बाबा के श्रद्धालुओं का कहना है कि देश-दुनिया के लाखों भक्तों की बाबा नीम करोली महाराज के प्रति गहरी आस्था है.

कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तराखंड सरकार सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार काम कर रही है.

धाम के विकास के लिए कैंची धाम को मानस खंड मंदिरमाला मिशन में भी शामिल किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story