बजट पेश होने से पहले क्यों बनाया जाता है हलवा, क्या है हलवा सेरेमनी?

Zee News Desk
Jul 10, 2024

Budget 2024

मोदी 3.0 का बजट 23 जुलाई 2024 को पेश किया जाएगा.

हलवा

बजट पेश होने से पहले हलवा बनाकर खाया जाता है.

परंपरा

आजादी के बाद से यह परंपरा के रूप में चल रहा है कि बजट पेश होने से पहले हलवा खाया जाता है.

हलवा सेरेमनी

बजट तैयार होने की खुशी में हलवा बनाया जाता है. इसे अच्छे काम से पहले मीठा खाने की परंपरा के रूप में भी माना जाता है, जिसे हलवा सेरेमनी कहते हैं.

बड़ी कढ़ाई

हलवा बड़ी लोहे की कढ़ाई में बनाया जाता है. इस समय वित्त मंत्री और वित्त मंत्रालय के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहते हैं

बजट

बजट बनाने में जो अधिकारी शामिल होते हैं, उन्हें बजट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बजट पेश होने तक मंत्रालय परिसर में ही ठहरवाया जाता है.

प्रिंटिंग

बजट तैयार होने के बाद जब वो प्रिंट के लिए दिया जाता है, तभी हलवा सेरेमनी मनाई जाती है.

10 नॉर्थ ब्लॉक

बजट वित्त मंत्रालय के 10 नॉर्थ ब्लॉक परिसर में तैयार होने के बाद हलवा खाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story