इस जगह रद्दी के दाम मिलते हैं काजू-बादाम, झोला भरकर ले जाते हैं लोग

Zee News Desk
Aug 05, 2024

सूखे मेवे हर बीमारी में बेहद फायदेमंद होते हैं. आंखों से लेकर यादाश्त तेज करने तक सेहत ठीक करने के लिए लोग ड्राई फ्रूट्स का उपयोग करते हैं.

ये सूखे मेवे सेहत के लिए जितने फायदेमंद होते हैं उतने ही महंगे भी होते हैं.

लेकिन भारत में एक जगह ऐसी भी है, जहां 1000 में मिलने वाला काजू-बादाम 30-40 रुपए में मिल जाते हैं.

भारत के झारखंड राज्य के जामताड़ा में बेहद सस्ते काजू-बादाम मिलते हैं.

जामताड़ा को सस्ते काजू-बादाम के लिए जाना जाता है. इसे काजू नगरी भी कहते हैं. यहां हर साल हजारों टन काजू पैदा किया जाता है.

यहां के लोकल बाजारों में सड़क के किनारे 30-40 रूपये में लोग काजू-बादाम बेेचते हुए मिल जाएंगे.

दरअसल, झारखंड के जामताड़ा के अलावा दुमका और संथाल परगना में काजू की बड़े पैमाने पर खेती होती है.

यहां प्रोसेसिंग प्लांट नहीं होने के वजह से किसानों को काजू-बादाम सस्ते दामों में बेचना पड़ता है. इससे यहां के किसानों को कोई लाभ नहीं मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story