ड्राई फ्रूट्स का शौकीन कौन नहीं है. ये सेहत को खूब फायदे पहुंचाते हैं. अकसर लोग मार्केट में आपको काजू-बादाम खरीदते मिल जाएंगे.

लेकिन ड्राई फ्रूट सस्ता नहीं बेहद महंगे होते हैं. मार्केट में इसकी कीमत 800 से 1000 रुपये प्रति किलो तक होती है.

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तो इसे खरीदने के बारे में शायद सोच भी नहीं सकता.

लेकिन आज हम आपको वो जगह बता रहे हैं, जहां आपको 30-50 रुपये में एक किलो काजू मिल जाएगा. यानी टॉफी के भाव में.

यह जगह है झारखंड का जामताड़ा, जहां सब्जी की कीमत पर काजू मिलता है. लेकिन इसकी वजह क्या है?

झारखंड में सालाना हजारों टन काजू की पैदावार होती है. जामताड़ा से 4 किमी दूर 49 एकड़ कृषि भूमि है.

यहां पर बड़े पैमाने पर काजू की खेती होती है. यहां ड्राई फ्रूट के बड़े-बड़े बागान हैं.

जो लोग यहां काम करते हैं, वे ही इनको बेहद कम कीमतों पर बेच देते हैं.

भले ही यहां सस्ते काजू मिलते हों लेकिन बाजार में ये बहुत ही ऊंची कीमतों पर बिकते हैं.

मार्केट में ज्यादा कीमत मिलने की आस में ही अब किसान ड्राई फ्रूट्स की खेती करना चाहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story