ऐसी जगह जहां मुर्गे देते हैं बच्चों को सबसे बड़ा आशीर्वाद!

Gaurav Pandey
Jun 20, 2023

मुर्गे द्वारा आशीर्वाद

भारत में एक ऐसी जगह जहां बच्चों को सबसे बड़ा आशीर्वाद वहां के मुर्गे द्वारा मिलता है. राजस्थान के भरतपुर जिले में यह जगह मौजूद है.

विचित्र रिवाज

दरअसल, यहां लगने वाला एक मेला अपने विचित्र रिवाज के लिए मशहूर है. इस मेले में महिलाएं अपने छोटे बच्चे को लेकर आती हैं.

बच्चों के मुंडन के समय

इस दौरान यहां के मुर्गे बच्चों को आशीर्वाद देते हैं. होता यह है कि बच्चों के मुंडन के समय बच्चे के सिर पर, मुर्गों को घुमाया जाता है.

मुर्गे वालों को पैसे

इसके बाद वे मुर्गे बच्चों को आशीर्वाद देते हैं. इतना ही नहीं इस काम के लिए वे मुर्गे वालों को पैसे भी देती हैं.

मेले का आयोजन हर साल

मेले में मुर्गों से आशीर्वाद दिलाने वाले लोगों की अच्छी कमाई हो जाती है. इस मेले का आयोजन हर साल होता है.

मुंडन कराने के बाद झाड़ फूंक

हाल ही में भी मेले में तमाम महिलाएं अपने बच्चों को लेकर पहुंचीं. महिलाओं ने बच्चों का मुंडन कराने के बाद झाड़ फूंक करवाया.

भूत-प्रेत से बचाने के लिए

मान्यता है कि बच्चों का मुंडन कराने और उनको नजर, भूत- प्रेत के साए से बचाने के लिए मुर्गे द्वारा आशीर्वाद दिलाया जाता है.

कुआं वाली जात

ये मेला साल में एक बार ही लगता है. लोगों का कहना है कि मेला कुआं वाली जात के नाम से जाना जाता है.

यहां आने का मकसद यही है कि बच्चों को किसी भी तरह की बुरी नजर से सुरक्षित रखा जाए.

VIEW ALL

Read Next Story