ये हैं भारत की 5 सबसे साफ नदियां

Sudeep Kumar
Jun 21, 2024

भारत एक ऐसा देश है जिसकी पहचान हर जगह नदियों से है. नदियां भारत में पेयजल और कृषि जल के प्रमुख स्रोत हैं.

लेकिन गंगा और यमुना जैसे महत्वपूर्ण नदियों को लेकर जल प्रदूषण एक प्रमुख मुद्दा बना हुआ है.

हालांकि, भारत में कुछ ऐसी भी नदियां हैं जिनका पानी बिल्कुल साफ है.

उमंगोट नदी

मेघालय की प्राचीन पहाड़ियों के बीच बहने वाली उमंगोट नदी साफ पानी के लिए जानी जाती है.

उमंगोट नदी में अगर आप नाव की सवारी करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे आप तैर रहे हों.

तीस्ता नदी

सिक्किम और पश्चिम बंगाल से होकर बहने वाली तीस्ता नदी इस क्षेत्र के लिए पानी का एक महत्वपूर्ण स्रोत है.

चंबल नदी

प्रदूषण-मुक्त मानी जाने वाली चंबल नदी घड़ियाल, मीठे पानी के कछुए, डॉल्फ़िन समेत कई अद्भुत प्रजातियों का घर है.

ब्रह्मपुत्र नदी

ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत, भारत तथा बांग्लादेश से होकर बहती है. इसका पानी साफ होता है क्योंकि नीचे की ओर बहुत कम गाद आती है.

नर्मदा

नर्मदा देश की पांचवीं सबसे बड़ी नदी है. यह भारत की सबसे स्वच्छ नदियों में से एक है.

VIEW ALL

Read Next Story