एक से ज्यादा दिल वाले जीव कौन-कौन से हैं?

Zee News Desk
Jun 20, 2023

धरती पर कई ऐसे जीव हैं जिनके पास एक से अधिक दिल होता है. कुछ जीव तो ऐसे हैं जिनके पास दो से ज्यादा दिल होता है.

तीन दिल और नौ दिमाग!

ऑक्टोपस के तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं. चौंकाने वाली बात यह भी है कि इनका खून भी नीले रंग का होता है, इसलिए ये जीव बाकी जीवों से काफी अलग होता है.

केंचुआ के पास भी एक से ज्यादा दिल होते हैं. इने हार्ट सिस्टम को 'एरोटिक आर्च' कहा जाता है.

स्क्विड मछली के पास तीन दिल होते हैं. इनमें से एक तो पूरे शरीर में खून सप्लाई करने का काम करती है.

हैगफिश मछली पानी में रहने वाली एक ऐसी मछली है जिसके 4 दिल होते हैं, जो खून को नसों में अलग-अलग जगह सप्लाई करते हैं.

कॉकरोच के पास एक ही दिल में 13 चैंबर होते हैं. यह माना जाता है कि इनके पास भी एक से ज्यादा दिल होता है.

VIEW ALL

Read Next Story