Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ का कहर, कहीं सड़कें डूबीं तो कहीं मकान, सामने आईं ये भयावह तस्वीरें

Ritika
Jul 14, 2023

यमुना का रौद्र रूप

यमुना के रौद्र रूप से बेहाल हुई राजधानी. तालाब सी बहती नजर आ रही है दिल्ली.

दिल्‍ली के कई इलाक़े

दिल्‍ली के कई इलाक़े पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं. लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्कूल-कॉलेज बंद

बाढ़ के कारण दिल्ली में पढ़ाई पर लगा ब्रेक16 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद.

ITO की सड़कें

ITO की सड़कें बुरी तरह पानी में डूबी कई रूट किए गए डायवर्ट. ITO पर सुबह सुबह पानी के कारण रेंगती नजर आईं गाड़ियां.

लाल किला

ऐतिहासिक धरोहर लाल किला तक पहुंचा यमुना का पानी. लाल किले की बाहरी दीवार के पास कमर तक पानी दिखा.

रास्ता बंद

दिल्ली के कश्मीरी गेट में बाढ़ का पानी आने से सड़कें दिखनी हुई बंद.रास्ता बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी.

कश्मीरी गेट

दूसरे राज्यों से कश्मीरी गेट आने वाली बसों को सिंघू बॉर्डर पर रोक जा रहा है.सिंघू बॉर्डर से यात्रियों को लाने के लिए dtc बसों को ऑपरेशन में लगाया गया.

दिल्ली में बाढ़ग्रस्त इलाके

दिल्ली में बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने का काम जारी

रिंग रोड

दिल्ली के आउटर रिंग रोड में हर तरफ पानी दिखा. विधानसभा रेड लाइट के पास सड़क के दोनों तरफ पानी भरा.

VIEW ALL

Read Next Story