ये हैं भारत के अलग-अलग राज्यों की लजीज फेमस डिश, आपको जरूर खानी चाहिए!

Ritika
Oct 11, 2023

तेलंगाना का सर्व पिंडी

तेलंगाना की मशहूर डिश के जिसे लोग काफी चाव से खाते हैं वो है सर्व पिंडी.

झारखंड की रगडा

झारखंड में रगड़ा काफी फेमस है आप भी एक बार जरूर खाएं.

हैदराबाद की बिरयानी

हैदराबाद आप आओ और बिरयानी ना खाओं ऐसा हो ही नहीं सकता है.

दिल्ली का छोला-भटूरा

दिल्ली के लोगों को छोला-भटूरा काफी पसंद है आप भी यहां आकर ये खा सकते हैं.

केरल की इडली-डोसा-सांभर

केरल की फेमस डिश जो है वो है इडली-डोसा-सांभर जो काफी फेमस है.

बिहार का लिट्टी-चोखा

बिहार का लिट्टी-चोखा है जिसे लोग काफी चटकारे ले लेकर खाते हैं.

राजस्थान की दाल-बाटी चूरमा

दाल-बाटी चूरमा जो की राजस्थान में काफी फेमस है आप एक बार जरुर खाएं.

गुजरात का ढोकला

गुजरात में लोग दूर-दूर से ढोकला खाने के लिए आते हैं.

पंजाब का मक्के की रोटी-सरसों का साग

पंजाब में क्या फेमस है ये तो सभी को पसंद है मक्के की रोटी-सरसों का साग वहां के लोगों को काफी पसदं है.

VIEW ALL

Read Next Story