भारत के किस राज्य में सबसे पहले निकलता है सूरज?

Pooja Attri
Oct 17, 2023

भारत के अरूणाचल प्रदेश में सूरज सबसे पहले निकलता है.

अरूणाचल प्रदेश की धरती पर सूरज की पहली किरण पड़ती है.

सूरज सबसे पहले डोंग वैली की वेदांग वैली दिखाई देता है.

वहां का ये नजारा देखने में बेहद खूबसूरत लगता है.

सूरज की पहली किरण को देखने के लिए देशभर से टूरिस्ट यहां आते हैं.

डोंग वैली भारत, चीन और म्यांमार के त्रि जंक्शन पर स्थित है.

डोंग वैली अरूणाचल प्रदेश का एक छोटा सा गांव है.

डोंग वैली को भारत का सबसे पहला गांव भी कहा जाता है.

दिन का प्रकाश डोंग गांव में लगभग 12 घंटों का होता है.

प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है अरूणाचल प्रदेश का डोंग गांव.

डोंग गांव करीब 1240 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

VIEW ALL

Read Next Story