गंगा की बहन भारत की किस नदी को बोला जाता है?

Pooja Attri
Oct 28, 2023

भारत में लगभग 200 प्रमुख नदियां है जिसमें सबसे लंबी नदी गंगा है.

गंगा नदी की कई सहायक नदियां भी हैं जोकि इसको बहने में मदद करती हैं.

लेकिन क्या आपको गंगा की उस नदी के बारे में पता है जिसको गंगा की बहन कहा जाता है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार देविका नदी को गंगा नदी की बहन के रूप में जाना जाता है.

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले की पहाड़ी के सुध मंदिर से देविका नदी निकलती है.

यह नदी यहां से निकलने के बाद पाकिस्तान में रावी नदी में जाकर मिल जाती है.

देविका नदी का काफी ज्यादा धार्मिक महत्व है.

इसी के चलते ये नदी जहां से निकलती है उस जगह को देवकनगरी के नाम से जाना जाता है.

अपने उद्भम स्थान से निकलने के बाद ये नदी कई स्थानों पर लुप्त तो कई स्थानों पर प्रकट होती है.

VIEW ALL

Read Next Story