रेल लाइन और रेलवे ट्रैक नहीं हैं एक, दोनों में होता है ये बड़ा अंतर

Ritika
Jun 17, 2023

रेलवे पर निर्भर

भारत में लोगों का रेलवे से एक खास लगाव है लोग एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए रेलवे पर ही निर्भर रहते हैं.

रेलवे से जुड़े कई सवाल

कई बार लोग रेलवे से जुड़े कई तरहो के सवालों को सोचते हैं और जवाब भी चाहते है लेकिन उनको मिल नहीं पाते हैं

अंतर समझ

लोगों को रेल लाइन और रेलवे ट्रैक के बीच में अंतर समझ में नहीं आ पाता है.

रेलवे ट्रैक

कई लोगों को तो ऐसा भी लगता है कि रेल लाइन और रेलवे ट्रैक एक ही है लेकिन ऐसा नहीं है.

काफी अंतर है

रेल लाइन और रेलवे ट्रैक के बीच काफी अंतर हैं जो लोगो को समझ में नहीं आ पाते हैं.

रेलवे ट्रैक दो शहरों के बीच

रेल लाइन रेलवे ट्रैक दो शहरों के बीच का एक अधार होती है दोनों शहरों को जोड़ती है.रेल लाइन जो रेलवे ट्रैक पर बनता है.

रेलवे लाइन पर बिछी पटरी

रेलवे लाइन पर बिछी पटरी को ही रेलवे ट्रैक माना जाता है जो रेलवे ट्रैक से तैयार होता है.

4 तरह की लाइन

रेलवे में 4 तरह की लाइन होती है जिससे हम असानी से पता लगा सकते हैं.

जंक नहीं लगता है

रेल की पटरी खास तरह की चीजों से बनी रहती है इसलिए इसमें जंक नहीं लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story