सुहागरात से पहले यहां दूल्हा-दुल्हन क्यों जाते हैं श्मशान घाट

Rachit Kumar
Jul 13, 2023

शादी के बाद परिवारवाले कोशिश करते हैं कि नव विवाहित जोड़े को किसी की बुरी नजर ना लगे.

शादी से पहले ही दूल्हा-दुल्हन को बाहर के काम करने से रोक दिया जाता है.

यह कितना सच है, कितना झूठ, यह तो नहीं पता. लेकिन लोग इनमें मानते हैं.

लेकिन हम आपसे कहें कि राजस्थान में ऐसी एक जगह है, जहां दूल्हा-दुल्हन को सुहागरात से पहले श्मशान ले जाया जाता है, तो आप दंग रह जाएंगे.

लेकिन यह सच है. जैसलमेर से 6 किमी दूर बड़ा बाग नाम की जगह है. यहां पहुंचने के लिए पहाड़ी की चोटी के नीचे बने एक रास्ते से जाना होता है.

यहां सुहागरात से पहले दूल्हा-दुल्हन को श्मशान घाट ले जाकर पूजा करवाई जाती है.

इस गांव की परंपरा जरा हटके है. यहां राजपरिवार का खानदानी श्मशान घाट है.

यहां राजा और रानियों की 103 छतरियां बनी हुई हैं. इनके नीचे उनकी समाधि भी है.

कहा जाता है राजा-रानियों की याद में छतरियां लगाने का रिवाज सदियों से चला आ रहा है.

स्थानीय लोग कहते हैं कि इन छतरियों के पास से रात के वक्त हुक्का पीने, पायल के छनकने, घुड़सवारों की आवाजें आती हैं. इसलिए रात में यहां कोई नहीं जाता.

दूल्हा दुल्हन पूर्णिमा के दिन विवाह के बाद पहली पूजा श्मशान में करते हैं. सदियों पुरानी इस परंपरा को गांव वाले आज तक निभा रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story