सिर्फ हेल्थ नहीं, Air Pollution का जेब पर भी पड़ता है असर, वजह जानकर चकरा जाएगा माथा

Zee News Desk
Sep 28, 2024

वायु प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव ने ना जानें कितनी जान ले ली.

लेकिन इसका असर सबकी जेब और देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ता है.

खराब वायु प्रदूषण के कारण ना जानें हर साल कितने लाखों-करोड़ों का नुकसान हो जाता है.

वायु प्रदूणष को रोकने के लिए हर साल सरकारें ना जानें कितना योजनाएं लेकर आती हैं जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है.

भारत की बात करें तो 2019 में उत्पादकता में कमी, काम से अनुपस्थिति और समय से पहले होने वाली मौतों ने अर्थव्यवस्था को 95 बिलियन डॉलर का नुकसान पहुंचाया था.

दुनिया भर की बात करें तो वायु प्रदूषण से हर साल 600 बिलियन यूरोस का नुकसान होता है.

Unites nations कि रिपोर्ट्स की मानें को दुनिया की 3000 बड़ी कंपनियों के कारण 54% हवा खराब होती है.

2021 में भारत में करीब 20 लाख लोगों की मौत Air pollution के कारण हुई थी जो 1990 के मुकाबले 60% तक ज्यादा है.

VIEW ALL

Read Next Story