आजकल Open AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तरह-तरह के सवाल लोग पूछ रहे हैं. और वो फ्यूचर के साथ ही पास्ट यानी इतिहास की जानकारी भी दे रहा है. AI के जरिए अलग-अलग समय की तस्वीरें भी जेनरेट की जा रही हैं. ऐसे में अब बात कुछ ऐसे मुगल बादशाहों की जिनकी देश और समाज में कम चर्चा हुई है.

Shwetank Ratnamber
Apr 16, 2023

आपने बाबर से लेकर हुमायूं, अकबर, शाहजहां और औरंगजेब के बारे में जरूर सुना या पढ़ा होगा पर इन नामों के बारे में कम लोग ही जानते हैं. वहीं इनके जीवन के राज और इनके मुगल हरम (Mughal Harem) के बारे में भी लोगों को कुछ पता नहीं है.

मुगल साम्राज्य का सबसे कमजोर बादशाह रहा मोहम्मद शाह. जिसके हरम के किस्से तो मशहूर हैं लेकिन वो अपने पुरखों की तरह एक आदर्श बादशाह नहीं बन पाया. कहा जाता है कि इस बादशाह को अपनी मर्दानगी का सबूत देना पड़ा था.

मोहम्मद शाह का पुत्र था अहमद शाह उसकी चर्चा भी किताबों में लगभग न के बराबर हुई है.

अहमद शाह को कैद करके गद्दी पर बैठा था आलमगीर द्वितीय

इसी तरह बहुत से मुगल बादशाह भी हरम की रंगीनियों में डूबे रहते थे.

एक और नाकाम मुगल बादशाह की बात करें तो जहांदार शाह की गिनती भी ऐसे ही मुगल शाषकों में होती है.

बहादुरशाह जफर भी अपनी राजशाही के दौरान कुछ खास नहीं कर पाए.

मुगल इतिहास के दौर में एक ऐसा ताकतवर बादशाह भी रहा जिसने हर वो चीज पाई जो उसे पसंद आई. भाई से लेकर पिता तक तक अपनी बातें थोपीं. उन पर शासन किया, फिर भी अपने अंतिम दौर में उसे मलाल रहा. उसने खुद को पापी और नाकाम कहा. वो था औरंगजेब.

इतिहासकारों के मुताबिक मुगल साम्राज्य के शासकों में से कुछ राजाओं ने दासियों के साथ अत्याचार किया था जबकि कुछ ने उन्हें सम्मान दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story